छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्य मंत्री के घर मिला इतना कैश की मंगवानी पड़ी पैसे गिनने की मसिने , ED की छापेमारी चली कैसे बरामत

bhpesh baghel

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्य मंत्री भूपेश बघेल (bhupesh baghel) के घर से बड़ा कैस बरामत । भूपेश बघेल (bhupesh baghel) ने बताया की उनके घर प्रवर्तन निदेशालय पर ED की छापेमारी हुई जिसमे ED के अधिकारी कैश में लगभग 33 लाख रुपय ले कर गए है । जिसका भूपेश (bhpesh baghel)बघेल बोले मै हिसाब देने को तैयार हु । ED के कहने के अनुसार भूपेश भघेल और उनके बेटे के घर पर सराब घोटाले को लेकर छापेमारी चली है । ED ने भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य भघेल के घर से कुछ जुड़े दस्तावेज और इलेक्ट्रिक उपकरण को नहीं जप्त कर अपने साथ लेकर गए है ED पहले भी कहा था की छत्तीसगढ़ में सराब घोटाले को लेकर छत्तीसगढ़ राज्य को भरी मात्रा में नुकसान हुवा है और इस अपराध से सराब सिंडिकेट को 2100 करोड़ रुपया से अधिक की कमाई हुवी है जो की सराब सिंडिकेट के लाभार्थी के जेब में गयी है इस मामले में ED ने पूर्व मुख्य मंत्री और कांग्रेस नेता कवासी लखमा के अलावा अनवर ढेबरे पूर्व आईएएस अधिकारी अनिल टुटेजा अरुणपति त्रिपाठी (its)  और भी लोग को ग्रिफ्तार किया था । 2019 -2022 के बिच हुवा सराब घोटाला । जब  छत्तीसगढ़ में भूपेश भघेल की कांग्रेस की सरकार थी । इस जाँच के तहत अब तक ED ने अब तक विभीन आरोपियों को गृप्तार कर 205 करोड़ रूपए की सम्पति जप्त की है शीर्ष अदालत ने 2024 में इस मामले में ED की पहली इसीआईआर खरच कर  दी थी , जो आयकर विभाग के शिकायत पर आधारित थी ।

क्यों बघेल के घर भी पहुंची ED 

भूपेश के बेटे चैतन्य बघेल के भिलाई इस्थित परिसरों में और चैतन्य  के करीबी सहयोगी लाज़मी नारायण बंसल और भी कुछ परिसरो में पीएमएल एक्ट के तहत त्रलसि ली गयी थी ED ने बताया चैतन्य बघेल अपने पिता के साथ भिलाई में रहते थे इसीलिए उस परिसर में भी छापेमारी की जा रही है ED कहा की सराब हगोटाले के आय के प्राप्त करता चैतन्य बघेल हो सकते है 

More From Author

जाने ये कारण हो सकते है सैफ अली खान (saif ali khan) के हॉस्पिटल पहुंचने में ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *